शहर में पलक झपकते ही कर देते थे कांड, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 02:02 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि) : अलग-अलग इलाकों में राहीगरों से मोबाइल छीनने वाले 3 आरोपियों को सीआईए -1 की पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 22 मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है । पुलिस को दावा है कि आरोपियों से करीब 18 वारदातें हल हुई है जबकि अन्य कई वारदातें हल होने की संभावना है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 2 में मामला दर्ज किया है। 

आरोपियों की पहचान पुलिस ने आर्दश नगर के रहने वाले हरमनजोत सिंह उर्फ काका,  बोलू उर्फ गोलू व गुरु अर्जुन देव नगर के रहने वाले प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। सीआईए इंचार्ज राजेश शर्मा ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी कि उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी इलाके में झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उनकी टीम ने आरोपियों को काबू कर लिया। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अलग अलग इलाकों में झपटमारी व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी नशे के आदी है और वारदातों से छीने गए मोबाइल बेच कर नशा पूर्ति करते थे। पुलिस आरोपियों से पता लगा रही है कि आरोपी छीने गए मोबाइल किन को बेचते थे ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News