Punjab में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 06:05 PM (IST)

नवांशहर (ब्रह्मपुरी) : हत्या की योजना बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 32 बोर की पिस्तौल, 2 मैगजीन और 16 राउंड बरामद किए गए हैं। शहीद भगत सिंह नगर के सीनियर पुलिस अधीक्षक तुषार गुप्ता, IPS ने बताया कि बुरे लोगों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत शहीद भगत सिंह नगर जिले की पुलिस ने 29.11.2025 को गुरमीत सिंह, निवासी बकापुर, थाना बलाचौर को मारने आए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि अतिंदर पाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी बकापुर थाना बलाचौर ने थाना बलाचौर के चीफ ऑफिसर सब इंस्पेक्टर बिक्रम सिंह को सूचना दी थी कि 2 लोग घर की दीवार फांदकर हथियारों के साथ उसके घर में घुस आए हैं और कह रहे हैं कि गुरमीत सिंह को बाहर निकालो, उसे जान से मारना है।  अगर गुरमीत सिंह को बाहर नहीं निकाला गया तो सभी को मार दिया जाए। जिस पर उसके परिवार ने शोर मचाया तो उसके पड़ोसी इकट्ठा हो गए और 2 लोगों को पकड़ लिया।

सब इंस्पेक्टर बिक्रम सिंह, चीफ ऑफिसर पुलिस स्टेशन बलाचौर तुरंत मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए केस नंबर 167 तारीख 29.11.2025 को सेक्शन 332(2), 3(5) बी.एन.एस., 25 आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन बलाचौर में दर्ज करके जांच शुरू की। जांच के दौरान, आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गगनी पुत्र सुरजीत सिंह और हरमन सिंह उर्फ हम्मू पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी पत्ती फलिया, खडूर साहिब थाना गोइंदवाल साहिब, जिला तरनतारन को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक 32 बोर पिस्तौल, 2 मैगजीन और 16 राउंड बरामद किए गए।

जांच के दौरान, आरोपियों ने अपनी शुरुआती पूछताछ के दौरान बताया कि उनका जान-पहचान वाला कुलदीप सिंह पुत्र धर्म सिंह, निवासी खडूर साहिब थाना गोइंदवाल साहिब, जिला तरनतारन, जो इस समय फिरोजपुर जेल में बंद है, उसके कहने पर गुरमीत सिंह को मारने आया था। गुरमीत सिंह की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की फिरौती की बात हुई थी, जिसमें से 50,000 रुपये एडवांस में ले लिए गए थे और बाकी 2,50,000 रुपये बाद में लिए जाने थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। उनसे और भी खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News