ACP के गनमैन को गोली लगने के मामला : कैनेडा से वापिस लौटी बेटी ने कही यह बात
punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 04:09 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : बीते दिन ए.एस.आई. स्वर्ण सिंह की गोली लगने से हुई मौत के मामले में स्वर्ण सिंह की बेटी इंसाफ लेने के लिए कैनेडा से वापिस आ गई। बेटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता की मौत कोई हादसा नहीं, सोची समझी साजिश है। उनका कहना है कि अगर कोई आत्महत्या करता है तो उससे पहले वह किसी भी प्रकार का कोई वीडियो नहीं बनाता जो उनके पिता ने उन्हे भेजा है।
बेटी ने मीडिया के आगे बयान देते हुए कहा कि उनके पिता अक्सर यह बात बोला करते थे कि आला अधिकारी उन्हें बहुत ज्यादा बेइज्जत करते हैं और शराब पीकर अनाप-शनाप शब्दों का इस्तेमाल भी करते हैं। उसने कहा कि वह अपने परिवार के साथ आज सड़कों पर इंसाफ लेने के लिए पहुंची है। उन्होंने कहा कि पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही पर वह तब तक शांत नहीं बैठेगी जब तक उनके पिता के हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे नहीं भेजा जाता।
वहीं पुलिस का कहना है कि स्वर्ण सिंह ने आत्महत्या की थी जबकि परिवार वालों का कहना है कि यह सोची समझी साजिश के तहत कत्ल को अंजाम दिया गया है और अभी तक किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नही हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here