Ludhiana : कमिश्नर की ट्रांसफर के बाद ठंडे बस्ते में गई अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 04:38 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : एक तरफ जहां सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर पहुंची लुधियाना में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों की शिकायतों को लेकर नगर निगम से रिपोर्ट मांगी गई है वहीं, पूर्व कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा क्रॉस चेकिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई उनकी ट्रांसफर के बाद ठंडे बस्ते में चली गई है।

यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम द्वारा जितने नक्शे पास करने या चालान काटने की कार्रवाई की जाती है, उसके मुकाबले महानगर में बन रही बिल्डिंगों का आंकड़ा बहुत ज्यादा है, जिससे नियमों के उल्लंघन के साथ रेवेन्यू का नुक्सान हो रहा है। जिसे लेकर बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को लगातार वार्निंग देने के बावजूद हालात में सुधार न होने पर पूर्व कमिश्नर द्वारा दूसरी ब्रांचों के स्टाफ की मदद से क्रॉस चेकिंग करवाई गई।

इस दौरान बड़ी संख्या में पकड़ी गई अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के नक्शे पास होने या चालान काट कर जुर्माना लगाने की रिपोर्ट मांगी गई। जिसके आधार पर चारों जोनों की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों द्वारा एकाध बार फील्ड में उतर कर अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों को तोड़ने की कार्रवाई की गई। लेकिन कमिश्नर शेना अग्रवाल की ट्रांसफर के बाद यह मुहिम ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। यहां तक कि जिन बिल्डिंगों का काम बंद करवाया गया था, उनमें से ज्यादातर का निर्माण फिर से शुरू हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News