Youtuber और ब्लॉगर्स के लिए खतरे की घंटी! पंजाब में बड़े Action की तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 11:48 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में यूट्यूबर्स और ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए खतरे की घंटी बज गई है। दरअसल, राज्य में 800 से अधिक यूट्यूबर्स और ट्रैवल ब्लॉगर्स पुलिस के निशाने पर हैं।

पुलिस ने उन यूट्यूबर्स और ट्रैवल ब्लॉगर्स को निशाना बनाया है जिनके वीडियो में पाकिस्तान से संबंधित सामग्री होती है और पड़ोसी देश में काफी पसंद किए जाते हैं। इतना ही नहीं, ये यूट्यूबर्स और ट्रैवल ब्लॉगर्स राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों से लेकर धार्मिक स्थलों, गलियारों और अत्यधिक संवेदनशील सैन्य प्रतिष्ठानों के पास के स्थानों के वीडियो भी सांझा करते हैं।

इस तरह ये लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं। इसलिए पंजाब पुलिस ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव का कहना है कि विशेष तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इसकी निगरानी कर रही है। एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पुलिस ने इस साल 10 अप्रैल तक 121 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं, जो विदेशों में रह रहे गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क से जुड़ी पोस्ट और डेटा शेयरिंग और संचार का माध्यम थे। पिछले साल पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों से जुड़े 483 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News