प्रवासी मजदूर को पेड़ से लटकाकर पिटाई करने का मामला, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 02:28 PM (IST)

अपरा/फिल्लौर: निकटवर्ती पलनाऊं गांव में 2 जमींदार युवकों द्वारा एक प्रवासी मजदूर का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई करने और उसे पेड़ से लटकाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इलाके में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला भुगतान वसूली का बताया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस चौकी अपरा के प्रभारी सुखविंदरपाल सिंह मुल्तानी ने बताया कि वीडियो की जांच करने पर पीड़ित मिथलेश कुमार पुत्र उमेश शर्मा निवासी बिहार को अजमेर सिंह जमींदार द्वारा बेरहमी से पीटा गया। मनवीर सिंह पुत्र सुदागर सिंह निवासी गांव पलानौन और उसके एक साथी रमनदीप सिंह उर्फ रमन पुत्र जगतार निवासी पलकदीम को मामले में शामिल पाया गया।
ए.एस.आई. मुल्तानी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़के को बरामद कर लिया है, जिसका मेडिकल करवाने के बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने मुख्य आरोपी मनवीर सिंह का रिमांड हासिल कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि ग्रामीण मजदूर यूनियन फिल्लौर और अन्य संगठनों ने पीड़ित के पक्ष में एकजुटता दर्शाई है जिनके नेताओं का कहना है कि आज डी.एस.पी. फिल्लौर के साथ-साथ आरोपियों पर धारा-307 लगाने की मांग की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here