एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई: हजारों लीटर अवैध देसी शराब नष्ट करवाई
punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 10:22 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): एक्साइज विभाग ने सतलुज एरिया के साथ लगते कई गावों में छानबीन के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 43870 लीटर लाहन (अवैध देसी शराब) बरामद की है जोकि तिरपाल के मोटे प्लास्टिक वाले बैग में भरकर दरिया के पानी में छुपाकर रखी गई थी। सहायक एक्साइज कमिश्नर रणजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर नकोदर, नूरमहल व शाहकोट के इलाकों में आज दिनभर सर्च चलती रही।
विभाग की जालंधर पश्चिम की टीम ने एक्साइज ऑफिसर हरजोत सिंह बेदी, जसप्रीत सिंह की अध्यक्षता में एक स्थान से 43000 लीटर जबकि दूसरी जगह से 870 लीटर लाहन बरामद की व मौके पर ही उसे नष्ट करवा दिया गया। वहीं, लाहन के 4 ड्रम भी मौके से बरामद हुए जिसे विभाग ने कब्जे में ले लिया।
एक्साइज इंस्पेक्टर रेशम माही, जसविंदर सिंह सहित एक्साइज विभाग की पुलिस पार्टी ने सबसे पहले नकोदर, नूरमहल सर्कल के अधिन पड़ते गांव विरान, बुटी दियान चन्ना, भौडे में दबिश दी। इस दौरान दरिया के साथ वाले खेतों में लंबे समय तक सर्च की गई। इस दौरान दरिया के अंदर कई स्थानों पर विभाग को बांस नजर आए, जिसपर टीम ने पानी में जाकर देखा तो वह हैरान रह गए। उक्त लकड़ी के बांस को दरिया के किनारों पर कई फुट नीचे दबाकर उसके साथ तिरपाल की बैग बांधे गए थे।
हरजोत सिंह बेदी ने बताया कि बरामद किए गए 43 बैग (तिरपाल से बने) के अंदर लाहन छुपाकर रखी गई थी। प्रत्येक बैग में अनुमानित 1000 लीटर लाहन थी। कुल 43 बैगों के हिसाब से विभाग ने 43000 किलो लाहन को बरामद किया और उसे इलाका निवासियों के सहायता से मौके पर नष्ट करवा दिया। यहां से लाहन वाले 4 ड्रम मिले, जिसे कब्जे में लिया गया है।
इसी टीम ने अगली कार्रवाही शाहकोट के गांव चाचोवाल व बील्ली चाचों में करके लाहन बरामद की है। अधिकारियों ने बताया कि यहां पर खेतों में की गई सर्च के दौरान प्लास्टिक के 58 डिब्बों को बरामद किया गया है। इसमें प्रत्येक में 15 लीटर के करीब लाहन को छुपाकर रखा गया। यहां विभाग ने बरामद की गई 870 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट करवा दिया।
कई अहम सुराग मिले, जल्द होगी कार्रवाई: एक्साइज अधिकारी बेदी
एक्साइज विभाग के सीनियर अधिकारी हरजोत सिंह बेदी ने बताया कि विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर आज कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान कई अहम सुराग मिले हैं, जिसपर जल्द ही कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। विभाग ने गावों में अपने गुप्तचरों को सक्रिय किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी...सर्च ऑप्रेशन जारी

आज का राशिफल 2 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा