एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के मोबाइल विंग की कार्रवाई, वसूला लाखों का जुर्माना
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 12:43 PM (IST)

अमृतसर : एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के मोबाइल विंग ने टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जीरे के ट्रक पर 8.10 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया है। हैरानी है कि जीरा कितना बिकता है कि एक खेप पर इतना बड़ा जुर्माना पड़ा है, जबकि पिछले सप्ताह भी जीरा के एक ट्रक पर 17 लाख रुपए जुर्माना किया गया था। यह दूसरा ट्रक है, जिस पर दोबारा मोबाइल विंग ने कार्रवाई की है। इसी बीच मोबाइल विंग को इनपुट मिला था कि गुजरात से आ रहा जीरे से भरा एक ट्रक अमृतसर की तरफ आ रहा है, जबकि इस में पड़ा हुआ सामान कहीं और अनलोड होना था।
पता चला है कि धीरे के इस ट्रक को किसी कोल्ड स्टोर की आड़ में छुपाने का भी प्रयास किया गया। सहायक कमिश्नर मोबाइल विंग महेश गुप्ता के निर्देश पर मोबाइल विंग के सीनियर ई.टी.ओ. कुलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम सहित कार्रवाई की तो उक्त गुजरात से आए जीरे के ट्रक को टीम ने घेरा डाल लिया। ई.टी.ओ. कुलबीर सिंह ने माल की जांच की तो इसमें भारी टैक्स चोरी का अंदेशा निकला। गहन छानबीन और वैल्यूएशन के उपरांत मोबाइल विंग अधिकारी ने इस पर 8.10 लाख रुपए जुर्माना निश्चित किया।
हरियाणा से पंजाब पहुंचे रिफाइंड के ट्रक को घेरा
इसी प्रकार एक दूसरी कार्रवाई में मोबाइल टीम ने एक रिफाइंड ऑयल के ट्रक को पकड़ा। बताया जाता है कि यह माल हरियाणा से पंजाब आया हुआ था और उसे तरनतारन इलाके में ट्रेस किया गया। दस्तावेज चैक करने पर पता चला कि इसमें ट्रक पर लदे हुए मैटेरियल के पूरे दस्तावेज नहीं थे। चैकिंग के दौरान जिसमें सीरियल के ई.वे बिल विभाग को मिले उन्हें क्लीन चिट दी, लेकिन जिसके बिल ई.वे. नहीं थे, उस पर पेनल्टी की तैयारी शुरू कर दी। हरियाणा से आई इस ट्रक की कार्रवाई के लिए मोबाइल विंग के तेज-तरार ईटीओ पंडित रमन कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा पूरी नाकाबंदी के उपरांत खाद्य तेल के ट्रक को घेरा डाल लिया। बरामद किए गए ट्रक को मोबाइल विंग मुख्यालय में लाया गया जहां पर जांच के उपरांत इस पर 3.40 लाख रुपए जुर्माना किया गया। सहायक कमिश्नर महेश गुप्ता ने बताया कि टैक्स चोरी के खिलाफ मोबाइल टीमें दिन रात काम कर रही है।
स्क्रैप के ट्रक भी पकड़े
मोबाइल विंग द्वारा अब टैक्स चोरी पर सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, इसमें बीते दिनों मोबाइल की टीमों ने तीन से चार मोबाइल विंग के ट्रक घेरे हुए हैं, जिनमें स्क्रैप का अनुमान है। इसमें गहनता से जांच की जा रही है कि इस पर कितना जुर्माना लगाया जाए। मोबाइल टीमों का पूरा फोकस स्क्रैप और लोहे को दिया जाता रहा है ताकि इसमें सरकार का रेवेन्यू प्रभावित न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here