नाकाबंदी दौरान पुलिस पार्टी की कार्रवाई, चिट्टा, अफीम व चूरा-पोस्त समेत 3 व्यक्ति काबू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 05:52 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, गोयल): पुलिस ने 3 केसों में 11 ग्राम चिट्टा, 3 किलो 150 ग्राम अफीम तथा एक किलो पोस्त समेत 3 व्यक्तियों को काबू किया है। जानकारी देते हुए थाना सिटी-1 संगरूर के पुलिस अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि संगरूर निवासी छिंदो चिट्टा बेचने का काम करती है, वह चिट्टा बेचने के लिए सूए की पटड़ी पटड़ी जेल साइड की तरफ आ रही है।
सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर उसे 11 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान संगरूर निवासी काका सिंह को भी इस मामले में नामजद किया गया। इसी तरह सी.आई.ए. स्टाफ संगरूर थाना अधिकारी यादविन्द्र सिंह ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान जब पुलिस पार्टी संगरूर पातड़ां रोड, लिंक रोड पर गांव कनोई के बिजली ग्रिड के पास मौजूद थी, तो जग्गा सिंह निवासी कनोई जिसने पुलिस पार्टी की गाड़ी को देखकर अपने हाथ में लिफाफा पकड़ा नीचे फैंक दिया।
उसको काबू करके उससे 2 किलो 650 ग्राम अफीम बरामद की गई। एक और मामले में थाना खनौरी के पुलिस अधिकारी करनैल सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि राकेश निवासी करोरा हरियाणा अफीम तथा पोस्त बेचने का आदी है। वह आज भी नरवाना साइड से खनौरी की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर नाकेबंदी करके उसको आधा किलो अफीम तथा एक किलो पोस्त समेत गिरफ्तार किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here