Lok Sabha Elections: हथियार जमा न करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 01:38 PM (IST)

साहनेवाल : पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप चहल ने हाल ही में कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस स्टेशनों के एस.एच.ओ. और चौकी प्रभारियों को फटकार लगाते हुए अपने एरिया में सभी हथियार धारकों के हथियार जमा करवाने के आदेश दिए थे। 

ये भी पढ़ें : पंजाब के 2 और Toll Plaza होंगे बंद, CM मान ने किया ऐलान

हालांकि पंजाब में चुनाव एक जून को होने हैं, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण हथियार धारकों को जल्द ही अपने हथियार जमा कराने को कहा गया है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा कि अगर किसी भी इलाके में हथियार से जुड़ी कोई घटना होती है तो इसका खामियाजा उस इलाके के प्रभारी को भुगतना होगा।

अब इस सजा का असर लगभग दिखना शुरू हो गया है, जिसके मद्देनजर साहनेवाल पुलिस स्टेशन और कूमकलां पुलिस स्टेशन क्षेत्र में लगभग हथियार जमा हो गया है। इस संबंध में थाना कूम कलां और थाना साहनेवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रताप सिंह और इंस्पेकटर गुलजिंदरपाल सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने हथियार जमा नहीं करवाए हैं, उनके खिलाफ लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News