पंजाब सरकार का बड़ा Action, प्राइवेट स्कूलों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 04:50 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब सरकार की तरफ से पटियाला के स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की खबर सामने आई है। दरअसल, डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी ने बताया कि पिछले दिनों जिला शिक्षा अफ़सर के नेतृत्व में पटियाला के प्राईवेट स्कूलों का जायजा लिया गया और खामियां पाए जाने पर 55 प्राईवेट स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों के तहत की गई चैकिंग के दौरान फ़ीसों सहित ओर खामियां पाए जाने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं।
 
साक्षी साहनी ने बताया कि 'दी पंजाब रेगुलेशन ऑफ प्रति अन -एडिड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन एक्ट' के तहत ज़िला शिक्षा अफ़सर की तरफ से सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल और हैड मास्टरों की बनाई गई जांच टीम की तरफ से प्राईवेट स्कूलों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि जांच दौरान यह बात सामने आई है कि इन स्कूलों की तरफ से फ़ीस एक्ट -2016 का उल्लंघना की गई है, इसलिए संबंधित स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा गया है क्यों न उनके  खिलाफ 'दी पंजाब रेगुलेशन आफ फी अनएडिड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन एक्ट -2016' की धारा 14 (1) और 14(4) के तहत कार्यवाही की जाए। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जिन स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं, उन्हें अपना जवाब एक हफ़्ते के अंदर -अंदर देने की हिदायत दी गई है। यदि स्कूलों की तरफ से एक हफ़्ते में अपना जवाब पेश नहीं किया जाता तो ऐसी सूरत में एक्ट की धाराओं के तहत एकतरफा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News