तस्वीरेंः यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों में मतदान करने में रूचि नहीं ले रहे एक्टिव मैंबर

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 10:07 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों में पार्टी के एक्टिव मैंबर कोई खास रूचि नहीं ले रहे जिस कारण मतदान प्रतिशत में खासी गिरावट देखने को मिल रही है। केवल जिला प्रधानगी और अन्य पदों पर खड़े उम्मीदवारों की जद्दोजहद के कारण ज्यादातर वही नौजवान मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, जिनकी मैंबरशिप विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा करवाई गई है। 
PunjabKesari, Active members not voting in Youth Congress organizational elections
मतदान के दूसरे दिन जालंधर वैस्ट, कैंट, करतारपुर और फिल्लौर विधानसभा हलकों के लिए वोट डाले गए। स्थानीय राजिन्द्र नगर में स्थित वैस्ट व कैंट हलके का पोलिंग स्टेशन बनाया गया था। मतदान सुबह 8 से लेकर दोपहर 3 बजे तक  हुआ। जिला यूथ कांग्रेस शहरी के डिस्ट्रिक्ट रिटर्निंग अधिकारी मनीष टैगौर ने बताया कि मैंबरशिप ड्राइव के दौरान वैस्ट हलका से 2918 एक्टिव मैंबर बने थे, जिनमें से केवल 792 युवाओं ने वोट डाली।
PunjabKesari, Active members not voting in Youth Congress organizational elections
वहीं कैंट विधानसभा हलका में 2380 युवा मैंबर थे, जिनमें से 485 एक्टिव मैंबर ही मतदान करने आए। इसी प्रकार जिला यूथ कांग्रेस देहाती से सबंधित करतारपुर हलका का पोलिंग स्टेशन मेन मार्कीट शीतला मंदिर में बनाया गया। डी.आर.ओ. प्रमोद बिष्ट ने बताया कि करतारपुर हलका से 1209 में से 215 वोट पोल हुए। इसी प्रकार फिल्लौर विधानसभा हलका का पोलिंग स्टेशन कम्युनिटी हाल में बनाया गया था। वहां हुए मतदान में 1183 एक्टिव मैंबरों में से 294 मैंबरों ने अपनी वोट डाली। 
PunjabKesari, Active members not voting in Youth Congress organizational elections
जाली मतदान को लेकर जिला प्रधानगी के दावेदारों ने जताया रोष 
मतदान के दौरान उस समय हंगामा हुआ जब कई उम्मीदवारों ने जाली मतदान होने को लेकर डी.आर.ओ. के समक्ष अपना रोष व्यक्त किया। जिला यूथ कांग्रेस शहरी के प्रधान पद के दावेदारों राजेश अग्निहोत्री, दीपक खोसला व अंगद दत्ता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अनेक युवाओं ने जाली आधार कार्ड व अन्य आई.डी. प्रूफ लेकर मतदान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जाली दस्तावेज के साथ हत्थे चढ़े युवाओं को पुलिसकर्मियों ने वहां से जाने दिया। इस बारे में डी.आर.ओ. मनीष टैगोर ने कहा कि उनकी टीम ने पूरी मुस्तैदी से काम किया है। केवल उन्हीं कुछ युवाओं को वोट डाले बिना वापस भेजा गया है जोकि मैंबरशिप हासिल करते समय अटैच किए प्रूफ को मतदान समय नहीं दिखा सके।
PunjabKesari, Active members not voting in Youth Congress organizational elections
कांग्रेस भवन पुलिस छावनी में हुआ तबदील
यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों में युवाओं में पनपी धड़ेबंदी और गुटबाजी इस कदर हावी हो चुकी है कि मतदान के दौरान किसी हिंसक झड़प की आशंका को रोकने को लेकर कांग्रेस भवन आज भी पुलिस छावनी में तबदील रहा। कांग्रेस भवन में 1 ए.सी.पी, 2 पुलिस इंस्पैक्टरों सहित दर्जनों पुलिस कर्मी तैनात रहे, जोकि कार्यालय के गेट को बंद करके मतदान करने आए युवाओं की जांच करके ही उन्हें अंदर जाने दे रहे थे।
PunjabKesari, Active members not voting in Youth Congress organizational elections
कांग्रेस कार्यालय सचिव तक रहे बाहर
मतदान के दौरान जिला कांग्रेस शहरी व देहाती के कार्यालय सचिवों को भी उनके दफ्तरों में घुसने नहीं दिया गया। जितना समय मतदान होता रहा उतनी देर दोनों सचिव व अन्य कर्मचारी बाहर खुले में ही बैठे रहे। मतदान खत्म होने के बाद शाम को जब डी.आर.ओ. अपनी टीम के साथ वापस लौटे तब उन्हें अंदर जाने का मौका मिला। 
PunjabKesari, Active members not voting in Youth Congress organizational elections


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News