फिल्म बजरंगी भाईजान में करीना कपूर की मां बनी एक्ट्रेस अलका कौशल जेल से रिहा
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 08:53 AM (IST)

संगरूरःसलमान खान की सुपरहिट मूवी बजरंगी भाईजान में अदाकारा करीना कपूर की मां का किरदार निभाने वाली अदाकारा अलका कौशल और उसकी मां को जमानत मिलने के बाद संगरूर जेल से रिहा कर दिया गया है। हालांकि दोनों की जमानत हाईकोर्ट से 4 अगस्त को हो गई थी लेकिन आदेश जेल पहुंचने के कारण रिहाई संभव नहीं हुई थी। अलका कौशल और उसकी मां 50 लाख के चेक बाउंस मामले में 6 जुलाई से जेल में बंद थी।
एडवोकेट सुखबीर सिंह के अनुसार फूलों की खेती करने वाले किसान अवतार सिंह निवासी गांव लांगड़िया की अलका कौशल के साथ जान-पहचान थी। एक टीवी सीरियल बनाने के लिए अलका कौशल ने अवतार सिंह से पैसे उधार लिए थे। उधार लिए पैसे वापस नहीं मिलने के कारण अवतार सिंह ने अलका कौशल से पैसे वापस मांगे। तो अलका कौशल और उसकी मां सुशीला बडोला ने अवतार सिंह को 25-25 लाख के दो चैक दे दिए। अवतार सिंह ने चैक बैंक में लगाए तो बाउंस हो गए थे। जिसके बाद अवतार सिंह ने मालेरकोटला की कोर्ट में केस दायर कर दिया। जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने 2015 में अदाकारा अलका कौशल और उसकी मां सुशीला बडोला को दो-दो वर्ष की कैद की सजा और चैक की रकम दोगुनी कर अदा करने के आदेश सुनाए थे।