Adampur Airport से चलने वाली Flights में बड़ा बदलाव,पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 09:40 AM (IST)

जालंधर(सलवान): आदमपुर एयरपोर्ट से चलने वाली स्टार एयरलाइंस की उड़ान में आज से बड़ा बदलाव देखनों को मिला है।
अब एयरलाइन ने अपने विमानों में सीटों की संख्या बढ़ा दी है। पहले यहां से 76 यात्रियों की क्षमता वाले विमान उड़ान भरते थे, लेकिन अब उनकी जगह 88 यात्रियों की क्षमता वाले नए विमान लगाए गए है। यह बदलाव 14 मई 2025 से प्रभावी हुआ।
इसमें यात्रियों की बढ़ती मांग को भी पूरा किया जा सकेगा। स्थानीय यात्रियों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में आदमपुर से और अधिक गंतर्व्यों के लिए हवाई सेवाएं शुरू होंगी।