आदमपुर एयरपोर्ट का नाम अब जालंधर एयरपोर्ट
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 08:27 AM (IST)

जालंधर(खुराना): पंजाब के प्रमुख शहर जालंधर का नाम उस समय उड्डयन क्षेत्र से संबंधित इंटरनैशनल मैप पर आ गया, जब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदल कर औपचारिक रूप से जालंधर एयरपोर्ट रख दिया। गौरतलब है कि आदमपुर में सबसे पहले जो हवाई पट्टी बनी थी उसे एयरफोर्स की सैन्य उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता था, परंतु जालंधर के नागरिकों तथा उनका प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था ‘दावा’ की लगातार मांग के बाद सरकार ने 1 मई, 2018 को आदमपुर एयरपोर्ट को सिविल उड़ानों के लिए खोल दिया था और तब से लेकर आज तक यहां से दिल्ली तक एक उड़ान चलाई जा रही है। अब तक इसे आदमपुर एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था, परन्तु अब यह जालंधर एयरपोर्ट कहलाएगा और सिविल उड़ानों के लिए इसका इंटरनैशनल कोड पहले की तरह ही ए.आई.पी. रहेगा।
‘दावा’ संस्था के प्रतिनिधियों एस.वी. हंस, अश्विनी बब्बू विक्टर, ज्ञान भंडारी, बलराम कपूर, चरणजीत सिंह चन्नी, नरेश मित्तल, नरेन्द्र सिंह मैंगी, मनमोहन सिंह कलसी तथा राकेश सभ्रवाल इत्यादि ने आदमपुर एयरपोर्ट का नाम जालंधर एयरपोर्ट किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि ‘दावा’ संस्था इसका इंटरनैशनल कोड क्यू.जे.यू. करवाने हेतु प्रयासरत रहेगी।
सड़कों की हालत सुधारी जाए
‘दावा’ संस्था के सैक्रेटरी अश्विनी कुमार बब्बू ने सरकार से मांग की कि जालंधर से एयरपोर्ट जाने वाले तमाम रास्तों की सड़कों को जल्द दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इस समय जालंधर लम्मां पिंड चौक से जंडूसिंघा तक की सड़क बेहद खराब हालत में है जिसके कारण यात्रियों को रामा मंडी व पी.ए.पी. की ओर से घूम कर आना पड़ता है, परंतु वहां भी ट्रैफिक के हालात सही नहीं हैं। एयरपोर्ट के रास्ते को फोरलेन करने का काम भी धीमी गति से चल रहा है जिसे तेज किया जाए।