अडानी ग्रुप की ट्रेन के आगे बेखौफ खड़े सिख की चर्चा जोरों पर, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 04:41 PM (IST)

संगरूरः पिछले 28 दिनों से किसान जत्थेबंदियां कृषि बिलों का विरोध कर रही है। पंजाब में रिलायंस के पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा और रेलवे लाईनों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में किसानों ने फ़ैसला लिया है कि जिन रेलों में किसानी में इस्तेमाल होने वाला सामान आता है, उन सरकारी रेलों को चलाने दिया जाए। इस फैसले के बाद ट्रेनें चलने भी लगीं लेकिन संगरूर के गांव डसका का रहने वाला नौजवान अमृतपाल सिंह संगरूर के रेलवे ट्रैक  पर खड़ा हो गया, तांकि ट्रेक आगे ना जा सके। 

PunjabKesari

दरअसल अमृतपाल का कहना था कि यह रेल अडानी ग्रुप की है जिसे हम चलने नहीं देंगे। अंमृतपाल ने कहा कि मैं किसान यूनियन सिद्धूपुर के साथ जुड़ा हुआ हूं और जो हमारी जत्थेबंदियों के आदेश हैं हम वैसा ही करेंगे और इसलिए हमने ऐसा ही किया है। बता दें कि यह सारे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है और लोग अमृतपाल के इस काम को दिलेरी बताकर उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। वहीं जिस जत्थेबंदी के साथ मिलकर अमृतपाल सिंह संगरूर के मुनक बार्डर पर पिछले लम्बे समय से धरना दे रहे थे तो उस जत्थेबंदी ब्लाक मुनक के प्रधान गुरलाल सिंह ने कहा कि हम सरकार के साथ बड़ा संघर्ष लड़ रहे हैं, बात रही रेल रोकने की वह रेल इसलिए रोकी गई थी कि वह अडानी ग्रुप की थी। सिर्फ़ सरकारी ट्रेनें चलाने का फैसला हुआ था लेकिन यदि आगे भी ऐसा हुआ तो हमारी जत्थेबंदियां कॉर्पोरेट घरानों की ट्रेनों को इस तरह ही रोकेंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News