सेंट्रल जेल में ADCP ऑपरेशन, आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारियों का ऐसे लिया इम्तिहान

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 10:23 AM (IST)

लुधियाना (स्याल): ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल में ए.डी.सी.पी. ऑपरेशन समीर वर्मा के नेतृत्व में 4 जोन की पुलिस टीमों ने मॉक ड्रिल अभियान चलाया जिसमें जेल अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया। मॉक ड्रिल अभियान में नाकाबंदी, पैदल पेट्रोलिंग, मोबाइल व्हीकल, एंट्री प्वाइंट, के साथ अन्य संवेदनशील प्वाइंटो का निरीक्षण किया गया। इसके साथ जेल के बाहर इर्द-गिर्द रास्तों, व जेल के साथ लगने वाले रिहायशी बस्सी का दौरा किया गया और कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपसी विचार-विमर्श भी किया गया।

 समीर वर्मा ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य जेल के अंदर कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करते हुए  हर समय सजग रहना, ड्यूटी बड़ी सावधानी से करना, कैदियों हवालातियों की सुरक्षा और ब्रेक कांड जैसी घटनाओं पर पकड़ करने, किसी भी स्थिति से किस प्रकार निपटना है। जेल में यह मॉक ड्रिल 4 और 5 घंटे तक चला। इस अवसर पर जेल के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News