अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्रों की व्यवस्था का लिया जायजा

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 03:17 PM (IST)

संगरूर (विजय कुमार सिंगला): चुनाव आयोग के निर्देश पर आज अपर मुख्य चुनाव अफसर अमित कुमार द्वारा देश भगत कालेज बरड़वाल में बने स्ट्रांग रूम का दौरा किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं वोटों की गिणती के लिए बने केंद्रों के प्रबंधों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अफसर रामवीर भी उनके साथ थे। दौरे के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र 99-लेहरा की रिटर्निंग ऑफिसर नवरित कौर सेखों, राजेश शर्मा, विधानसभा क्षेत्र 100-दिड़बा के रिटर्निंग ऑफिसर राजेश शर्मा, विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर 101- सुनाम के रिटर्निंग आफिसर जसप्रीत सिंह, विधानसभा क्षेत्र 107- धूरी के रिटर्निंग आफिसर इस्मत विजय सिंह और विधानसभा हलका 108-संगरू के रिटर्निंग आफिसर चरणजोत सिंह वालिया सहित संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों स्ट्रांग रूम की गिणती के लिए बने केंद्र का जायजा लिया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी रामवीर ने कहा कि सभी स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना को सुनिश्चित कर रहे हैं और 10 मार्च को मतगणना पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिए पूरे प्रबंध किए गए है। इस अवसर पर अन्य जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News