पाकिस्तान की हर चुनौती का जवाब देने में बी.एस.एफ. सक्षम : ए.डी.जी. पवार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 09:32 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): जे.सी.पी. अटारी बार्डर पर बी.एस.एफ. की तरफ से गणतंत्र दिवस समागम पूरे जोश व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बी.एस.एफ. के ए.डी.जी. एस.एस. पवार ने कहा कि पाकिस्तान की हर चुनौती का जवाब देने में बी.एस.एफ. सक्षम है। 

बार्डर पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हैरोइन व हथियारों की स्मगङ्क्षलग रोकने के लिए बी.एस.एफ. योजना तैयार कर रही है। इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। पवार ने कहा कि बी.एस.एफ. बार्डर पर पूरी चौकसी बरत रही है। इस अवसर पर आई.जी. बी.एस.एफ. पंजाब फ्रंटियर महिपाल यादव, डी.आई.जी. बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर भूपिंदर सिंह, डी.सी. शिवदुलार सिंह ढिल्लों,  कमांडैंट  मुकुन्द कुमार झा, संतोष सिंह उपस्थित थे।

पाकिस्तान को नहीं दी मिठाई
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गणतंत्र दिवस पर भी देखने को मिला। बी.एस.एफ. की तरफ से पाकिस्तान को मिठाई नहीं भेंट की गई। आमतौर पर हर बड़े त्यौहार पर बी.एस.एफ. व पाकिस्तान रेंजर्स एक-दूसरे को मिठाई का आदान-प्रदान करते हैं लेकिन दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव के चलते मिठाई का आदान-प्रदान इस समय बंद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News