कर्फ्यू दौरान घरों तक खाने-पीने का हर सामान पहुंचा रहा है प्रशासन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 01:56 PM (IST)

तरनतारन: पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा कल पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जोकि अगले आदेशों तक जारी रहेगा। इस दौरान तरनतारन में प्रशासन हर सामान मुहैया करवा रहा है। उनका कहना है कि जिन लोगों को इस सामान की जरूरत है वह यह 2-2 करके सामान लेने आएं और 2 व्यक्तियों से ज्यादा भीड़ इकट्ठी न करें। हर किसी को यह सामान मुहैया करवाया जाएगा। इसके इलावा उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी चीजों का भाव वही होगा जो सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

PunjabKesari, Administration sending food and drink to every houses during curfew

बता दें कि कुल 26 पॉजिटिव केस पूरे पंजाब से सामने आ चुके हैं और कोरोना वायरस के कारण नवांशहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो चुकी है। पॉजिटिव मामलों में अकेले नवांशहर से ही कुल 15 केस पॉजिटिव पाए गए हैं और यह सभी कोरोना से मरे बुजुर्ग व्यक्ति के संपर्क में थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News