पराली जलाने पर प्रशासन हुआ सख्त, 30 किसानों के किए चालान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 07:59 PM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): धान की पराली को आग लगाने वाले किसानों पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से पराली जलाने वाले 30 किसानों के चालान काटकर उन्हें 70 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले किसानों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार किसानों द्वारा बेहद कम पराली को आग लगाई गई है लेकिन इसके बावजूद किसानों पर सख्ती की जा रही है ताकि इस समस्या को उत्पन्न होने से रोका जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News