जालंधर के ITI College में दाखिला शुरू, जानें कैसे करें Apply...

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 04:38 PM (IST)

जालंधर : सरकारी आईटीआई मेहरचंद जालंधर में सैशन 2024 के लिए दाखिला शुरू हो गया है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन www. itipunjab.nic.in के द्वारा ऑनलाइन किया जा रहा है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते संस्था के डीडीओ जसविन्दर सिंह ने बताया कि नए सैशन दौरान प्लम्बर, वैल्डर, फूड वर्क टैक्नीशन, मकैनिक ट्रैक्टर के एक साल के कोर्स और फिटर, टर्नर, इलैक्ट्रिशन, मकैनिक मोटर व्हीकल, मकैनिक रैफरीजेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रानिक्स मकैनिक, ड्राफसमैन सिविल के 2 वषीर्य कोर्स में दाखिला किया जाना है।

उन्होंने बताया कि योग्य एससी शिक्षार्थी, जिनकी पारिवारिक आमदन 2.50 लाख रुपए सालाना से कम है, द्वारा यह कोर्स केवल 200 रुपए सालाना खर्च के साथ संभव है। सरकारी बस पास की सुविधा उपलब्ध है और प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट में भी मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नं. 94174-10589, 98760-96991, 94630-29995, 87279-20273 पर संपर्क किया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News