मलिक की जाखड़ को सलाह, पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम करवाएं

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 07:14 PM (IST)

फगवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ को सलाह दी कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर दबाव डलवाकर पेट्रोलियम पदार्थों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करवाएं।

मलिक ने यहां जनता की रसोईं की प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जाखड़ को केंद्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ बैलगाड़ी लेकर विरोध प्रदर्शन करने के बजाय चंडीगढ़ पैटर्न पर पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट 35 फीसदी से घटाकर 19 फीसदी करवाना चाहिए। मलिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल भाजपा का विरोध करने के लिए उन पार्टियों से भी समर्थन मांग रही है जो हमेशा उसके खिलाफ रही हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से दरबार साहिब जैसे स्थानों पर लंगरों पर वस्तु एवं सेवा कर में छूट दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News