एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी ने सिख संगत को खालसा स्थापना दिवस की दी बधाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 05:16 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी ने खालसा स्थापना दिवस की संगत को बधाई देते खालसायी रहनी को अपनाने का आग्रह किया। एडवोकेट धामी ने कहा कि दसवीं बादशाह श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने 1699 ई. की बैसाखी वाले दिन श्री आनन्दपुर साहिब में खालसा पंथ स्थापना कर मानवता को गुलामी से मुक्त कर आत्मसम्मान के साथ जीने का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि खालसा स्थापना के इस अद्वितीय कारनामे ने सदियों से लताड़े, गुलामी वाला जीवन जी रहे लोगों को आत्मविश्वस्त बना कर आसमान पर पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ेंः सी.एम. भगवंत मान ने चीफ जस्टिस से की मुलाकात, गर्मजोशी से किया स्वागत

शिरोमणि कमेटी प्रधान के खालसा स्थापना दिवस के ऐतिहासिक मौके पर संगत को बधाई देते साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की तरफ से बख्शीश की खंडे बाटे की पाहुल छक कर खालसायी रहनी के का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अपने इतिहास और विरसे से टूट कर कोई भी मानव अपनी पहचान के साथ आगे नहीं बढ़ा सकता। एडवोकेट धामी ने कहा कि खालसा पंथ का स्थापना दिवस तख्त श्री केसगढ़ साहब श्री आनन्दपुर साहिब, तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो और सचखंड श्री हरिमन्दिर साहिब श्री अमृतसर में खालसायी जाहो-जलाल के साथ मनाते गुरमत समागम किेए जाते हैं। उन्होंने संगत को परिवारों समेत गुरमत समागमों में हाजिरी भरने की अपील भी की। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News