Sidhu Moose wala का भाई आने पर Afsana Khan के घर लगी रौनकें, देखें कैसे मना रहे जश्न
punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 12:22 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर पर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल, हाल ही में सिद्धू का घर एक छोटे बच्चे की किलकारी से गूंज उठा है। मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है।
उक्त खुशखबरी सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शेयर की है। इस बीच सिद्धू मूसेवाला की बहन अफसाना खान की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने नन्हें सिद्धू के आने की खुशी में घर पर बड़ा जश्न मनाया। अफसाना ने घर पर सिद्धू के लिए केक काट कर परिवार के साथ खूब भंगड़ा भी डाला। इससे पहले अफसाना ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- 'मेरा भाई वापस आ गया है... धन्यवाद बाबा जी।'
बता दें कि मूसेवाला की हवेली में करीब 2 साल बाद खुशियां लौटी है। इकलौते बेटे की मौत से टूट चुके परिवार का जीवन कितना मुश्किलों भरा था ये तो हर कोई जानता है। अब सिद्धू मूसेवाला तो वापिस नहीं आ सकता पर नन्हे मेहमान के आने से परिवार में खुशियां लौट आई हैं।