पढ़ाई खत्म करने के बाद जल्द अमीर बनने की लगी होड़, पहुंचे सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 01:32 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): पढ़ाई खत्म करते ही जल्द अमीर बनने की होड़ में युवकों ने नशा तस्करी करनी शुरू कर दी। युवकों को नारकोटिक्स सेल की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों से 32 हजार 200 नशीली गोलियां व मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना जमालपुर में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तुषार गौतम व सुमित मक्कड़ व फरार आरोपियों की पहचान  साहिल जिंदल व कुलदीप शर्मा के तौर पर की है । आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 

यह भी पढ़ें : अलका लांबा की पेशी से पहले कांग्रेस का 'शक्ति प्रदर्शन'

इंस्पेक्टर सतवंत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी इलाके में नशीली गोलियां सप्लाई करते है और इस गौरख धंधे के लिए आरोपियों ने इलाके में किराए का मकान लिया हुआ है जिस पर पुलिस ने रेड की तो दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों से 17500 ट्रमोडोल, 11700 ट्रोमोडोल कैप्सूल, 2400 सोपेक्स कैप्सूल, 600 एलप्रैकस गोलिया व मोटरसाइकिल बरामद किया है । शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि आरोपी अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके है और काम काज न होने के कारण जल्द पैसे कमाने के लिए यह काम शुरू किया था । आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि नशे की गोलियां कहां से खरीद कर लाते थे और किन किन इलाकों में सप्लाई करते थे। आरोपियों के अन्य साथियों को लेकर भी पता लगाया जा रहा है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News