Jalandhar में 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर लगी रोक, पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 03:11 PM (IST)

जालंधरः भारत-पाक जंग के माहौल के बीच जिला गुरदासपुर में रात 9 बजे से 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। इसी बीच जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सीमा के अंदर किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने, समारोह/जुलूस में हथियार लेकर चलने, 5 या अधिक लोगों के एकत्र होने तथा नारे लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसी तरह पुलिस कमिश्नर ने एक और आदेश जारी करते हुए कमिश्नरेट जालंधर की हद में पड़ते सभी मैरिज पैलेसों/होटलों के बैंक्वेट हॉलों, शादी कार्यक्रमों और अन्य सामाजिक प्रोग्रामों में आम लोगों के हथियार लेकर जाने पर पाबंदी लगाई है और मैरिज पैलेसों और बैंक्वेट हॉलों के मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे मैरिज पैलेसों/बैंक्वेट हॉलों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के लिए जिम्मेदार होंगे।