केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद सी.एम. मान ने जताई खुशी, कहा.........

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 09:59 PM (IST)

पंजाब डैस्क : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं पंजाब सी.एम. भगवंत मान ने भी खुशी का इजहार करते हुए एक टवीट किया है और लिखा है -अदालत पर भरोसा है ..केज़रीवाल जी को जमानत ..सत्य की जीत  ..।

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल को यह जमानत 1 लाख रुपए के बेल बांड पर मिली है। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। बता दें कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से फिर जमानत मिल गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें कोर्ट से जमानत मिली थी जिसके बाद 2 जून को उन्होंने सरेंडर कर दिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News