Big News : नवांशहर, रोपड़, मोहाली के बाद अब लुधियाना में जिला प्रशासन का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 12:05 AM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब में खराब मौसम से मची तबाही के बीच पंजाब सरकार ने कई जिलों में स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि पंजाब सरकार ने बाढ़ के चलते मोहाली, पटियाला व लुधियाना में भी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले नवांशहर व रोपड़ में स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी हुए थे। 

जिक्रयोग्य है कि पंजाब में पिछले 2-3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते कई इलाकों में तो स्थिति बेकाबू हो गई है। बाढ़ग्रस्त इलाकों पर पंजाब सरकार पूरी तरह से नजर बनाकर चल रही है, वहीं कुछ एक जिले में बाढ़ से निपटने के लिए आर्मी को बुलाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News