Breaking News: Ropar के बाद अब पंजाब के इस ज़िले के Schools में भी छुट्टी का ऐलान
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 06:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बड़े स्तर पर प्रभावित हुआ है। निरंतर हो रही बारिश के कारण पंजाब के अलग-अलग ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं जिसको लेकर अलग-अलग ज़िलों के प्रशासन द्वारा स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच पंजाब के नवांशहर ज़िले से बेहद अहम खबर सामने आई है। बता दें कि नवांशहर के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में भी प्रशासन के द्वारा छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
ज़िला प्रशासन द्वारा भारी बारिश के कारण यह निर्णय लिया गया है। शनिवार सुबह से लेकर रविवार 12 बजे तक हुई भारी बारिश के कारण पंजाब के कई ज़िलों में जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है और राज्य के ज़िलों के कई इलाकों में पानी भर गया है। ज़िला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ज़रूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रूपनगर ज़िले में भी भारी बारिश के कहर के कारण जिला प्रशासन ने वहां के स्कूलों एवं कॉलेजों में कल यानि सोमवार की छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here