स्कूलों के बाद अब पंजाब के आंगनवाड़ी सेंटरों में भी छुट्टियों का ऐलान

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 06:16 PM (IST)

लुधियाना (विक्की)- रिकोर्ड तोड़ गर्मी के कारण मौसम विभाग की तरफ से 25 मई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच पंजाब सरकार द्वारा आज सभी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। 

वहीं आज आंगनवाड़ी सेंटरों में भी छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि आंगनवाड़ी सेंटरों में पढ़ते बच्चों की उम्र 3 से 6 साल तक होती है, जिस कारण इन बच्चों की सांभ संभाल करनी जरूरी होती है। इसी वजह से विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट व पंजाब सराकर द्वारा किए ऐलान को देखते हुए आंगनवाड़ी सेंटरों के बच्चों को भी 21 मई से लेकर 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां करने का फैसला किया है।

इन छुट्टियों को देखते हुए आंगनवाड़ी हैल्परों\वर्करों को हिदाइत दी गई है कि इस दौरान होम विजिट जरूरी है और बच्चों को टेक होम राशन भी दिया जाए। विभाग की तरफ से मांगी जाने वाली रिपोर्ट्स भी समय पर भेजी जाए और पोषन ट्रैकर पर रोजाना अपनी रिपोर्ट्स अपडेट की जाए। आपको यह भी बता दें कि आज ही पंजाब सरकार ने राज्य भर के सभी स्कूलों में तिथि 21 मई से  30 जून  तक छुट्टियां का ऐलान किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News