स्कूलों के लिए जरूरी खबर, जिला अधिकारी ने जारी की सख्त हिदायतें
punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 02:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में भीषण गर्मी का कहर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने भी गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है जिसके चलते सरकार ने सभी स्कूलों में 21 मई से लेकर 30 जून तक छुट्टियों का ऐलान किया है लेकिन इसके बावजूद बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है जिस संबंधी लुधियाना के जिला अधिकारी ने समूह सरकारी, एडिड व प्राइवेट स्कूलों को सख्त हिदायतें जारी की हैं।
भीषण गर्मी के चलते शिक्षा अधिकारी के ध्यान में आया है कि स्कूलों में बच्चों को बुलाकर समर कैंप लगाए जा रहे हैं जिसे लेकर उन्होंने सख्त हिदायतें जारी की हैं कि स्कूलों में समर कैंप न लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जारी की गई हिदायतों को यकीनी बनाया जाए। अगर हिदायतों की पालना नहीं की जाती है तो इस सूरत में स्कूल प्रमुख के खिलाफ अनुशासनीय कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here