सेंट्रल जेल में सुपरिटेंडेंट पर हमला करने का मामला, हुआ ये सख्त Action
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:47 PM (IST)
लुधियाना (स्याल): सेंट्रल जेल में हुए खूनी टकराव को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जानलेवा हमले के मामले में सख्त एक्शन लिया गया है। जेल में सुपरिटेंडेंट पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में 22 बंदीयो पर मामला दर्ज कर लिया है।
सैट्रल जेल के बंदीयो में आपसी टकराव बाद जेल सुपरिंटेंडेंट के सिर पर ईट मार कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में 22 लगभग बंदीयो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अधीन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि सैट्रल जेल में गत रात्रि 2 गुटों के बीच खूनी टकराव हो गया था। जिसका बचाव करने गए जेल अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों पर भी बंदीयो ने हमला कर दिया था जिसके चलते सुपरिंटेंडेंट के गंभीर चोट आ गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा व अन्य थानो की पुलिस व कई जिला प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
ये भी बता दें कि, इस घटना में कई जेल अधिकारी और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, जबकि एक जेल अधिकारी के सिर पर गंभीर चोट आने की भी खबर सामने आई है। लड़ाई में कैदियों ने सुप्रीडेंट का सिर फोड़ दिया है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार जेल अधीक्षक कुलवंत सिद्धू को गंभीर सिर में चोटें आई हैं (पीछे के सिर पर, क्योंकि कैदियों ने ईंटों से हमला किया); उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य मध्यस्थ अधिकारी भी घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक टकराव इतना उग्र हो गया कि जेल प्रशासन को तुरंत खतरे का सायरन बजाना पड़ा, जो काफी समय तक लगातार बजता रहा। सायरन की आवाज से जेल के भीतर और बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

