गलती से भी Social Media पर डाली ये Post, तो होगा कड़ा एक्शन...हो जाएं Alert

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:04 PM (IST)

लुधियाना (राज) : सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट डालने से पहले सावधान रहें। एक छोटी सी गलती आपको जेल पहुंचा सकती है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन लुधियाना ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (ट्विटर) पर डाला गया था।

आरोपी की पहचान अर्शदीप सिंह सैनी के रूप में हुई है, जो @the_lama_singh नाम के अकाउंट से फरवरी 2019 से सक्रिय था। उसके लगभग 13 हजार फॉलोअर्स हैं। साइबर क्राइम विंग की शुरुआती जांच के अनुसार, यह अकाउंट लगातार ऐसी पोस्ट करता था जिन्हें उकसाने वाली, सांप्रदायिक रंग वाली और सामाजिक माहौल को बिगाड़ने की क्षमता रखने वाली माना गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी की पोस्टों में सिख, हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था। इसके साथ ही प्रदेश से जुड़े संवेदनशील मुद्दों, विचारधाराओं और जनसंख्या परिवर्तन जैसे विषयों पर भी भड़काऊ टिप्पणियां की जाती थीं। 

पुलिस के अनुसार अकाउंट का संचालन एक “सोची-समझी रणनीति” के तहत नफरत फैलाने के उद्देश्य से किया जाता था और युवक खुद को कट्टरवादी सोच वाला प्रस्तुत करता था। अकाउंट की पहुंच को देखते हुए साइबर क्राइम सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए FIR नंबर 64, दिनांक 28.11.2025 दर्ज की है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई 

पंजाब पुलिस ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर नफरत, गलत सूचना और समाज की एकता को खतरे में डालने वाली गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News