वृक्ष गिरने की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने उठाए एहतियाती कदम, जारी किए यह निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 09:46 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : चंडीगढ़ के एक निजी स्कूल में आज एक भारी-भरकम वृक्ष के गिरने से हुई एक बच्चे की मौत के बाद पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में एहतियातन कदम उठाए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा आज इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि स्कूलों में इमारतों के नजदीक, ग्राउंड, खाली स्थानों पर बहुत वृक्ष लगे हुए हैं और बहुत से स्कूलों में विद्यार्थी लंच टाइम अथवा खेल पीरियड के दौरान वृक्षों के नीचे बैठते और खेलते हैं।

देखने में आया है कि स्कूलों में कई वृक्षों को दीमक लगी हुई है अथवा वह बिल्कुल सूख चुके हैं और उनकी टहनिया अथवा पूरा वृक्ष किसी भी समय आंधी चलने अथवा किसी और कारण के चलते गिर सकते हैं। इसलिए विभाग द्वारा सभी डी.ई.ओज को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में लगे ऐसे वृक्षों के संबंध में तुरंत सूचना इकट्ठी करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि जहां विद्यार्थी और इमारत की सुरक्षा के लिए ऐसे वृक्षों को कटवाने की जरूरत हो उसपर कारवाई करने के लिए वन विभाग के साथ संपर्क किया जाए और योग्य प्रणाली के द्वारा ही संपूर्ण केस मुख्य कार्यालय को भेजा जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News