शिरोमणि अकाली दल एकता तालमेल कमेटी के सीनियर नेता बराड़ को बड़ा झटका

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 04:52 PM (IST)

चंडीगढ़/लुधियाना (ब्यूरो, मुल्लांपुरी) :  शिरोमणि अकाली दल द्वारा कोर कमेटी की घोषणा के बाद वरिष्ठ नेता जगमीत बराड़ ने सीधा मोर्चा खोल दिया है। बराड़ ने उनकी ओर से बनाई गई शिरोमणि अकाली दल एकता तालमेल कमेटी की 9 दिसंबर को बकायदा मीटिंग भी बुलाई है परंतु इस मीटिं से पहले ही जगमीत बराड़ को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बराड़ द्वारा बनाई गई शिरोमणि अकाली दल एकता तालमेल कमेटी में आदेश प्रताप सिंह कैरों सहित 12 नेताओं को शामिल होने का दावा किया था। इसके साथ ही बराड़ ने कहा था कि बागी कमेटी में  रवि करण सिंह काहलों, सुच्चा सिंह छोटेपुर और अलविंदरपाल सिंह पाखोके को भी  शामिल होना चाहिए।  इसके उलट इन नेताओं ने न सिर्फ खुद को जगमीत बराड़ की तालमेल कमेटी से  अलग कर लिया है, बल्कि बराड़ द्वारा उनका नाम लिए जाने पर पलटवार भी किया है।

चंडीगढ़ में बात करते हुए जगमीत बराड़ ने कहा था कि इस कमेटी की बैठक 9 दिसंबर को चंडीगढ़ में होगी, जिसमें सभी मामले खुलकर सामने आएंगे। बराड़ ने कहा कि पंजाब में सिर्फ एक शिरोमणि अकाली दल है और वह उस पार्टी की एकता के लिए आवाज उठा रहे हैं। तालमेल कमेटी में वरिष्ठ नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर, बीबी जागीर कौर, रविकरण सिंह कहलों, डॉ. रतन सिंह अजनाला, गगनजीत सिंह बरनाला, सुखविंदर सिंह औलख, अलविंदर सिंह पाखोके, परवीन नुसरत, हरबंस सिंह मांझपुर, अमरदीप सिंह मंगत, वरिंदर सिंह शामिल होंगे।

शिरोमणि अकाली दल (बी) से अलग 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया जगमीत सिंह बराड़ पूर्व एम.पी. द्वारा किए गए ऐलान के बाद अकाली विधानसभा क्षेत्रों में हलचल पैदा हो गई है  क्योंकि जो सुखबीर बादल ने साइड किया था, उनका बराड़ ने अपनी कमेटी में जगह देकर मान-सममान बना दिया है।  इस कमेटी के गठन के बाद राजनीतिक हलकों में इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। यह फैसला बराड़ को कभी भी अकाली दल से छुट्टी करवा सकता है क्योंकि जगमीत बराड़ को सुखबीर बादल ने कोर कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News