विक्की कौशल के बाद Ammy Virk अब इस मशहूर बॉलीवुड स्टार के साथ करेंगे Screen शेयर, जानें Release डेट
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 07:03 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क की नई हिंदी फिल्म 'खेल खेल में' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभाएंगे। फैमिली-एंटरटेनमेंट और कॉमेडी के ताने-बाने में बुनी इस मल्टी-स्टारर फिल्म की स्टार-कास्ट में अक्षय कुमार, एमी विर्क, फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, प्रज्ञा जयसवाल शामिल हैं।
बता दें कि यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है।इस फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं, जिन्होंने इससे पहले 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्मों का सफल निर्देश कर चुके हैं। अभिषेक की अजय देवगन स्टारर 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के बाद हाल ही में रिलीज हुई 'बैड न्यूज' से चर्चा में रहे एमी विर्क की यह चौथी बॉलीवुड फिल्म होगी।
एमी विर्क रणबीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली बहुचर्चित फिल्म '83' जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। बॉलीवुड गलियारों में तेजी से अपना दायरा बढ़ा रहे एमी विर्क जल्द ही मुंबई में शुरू होने जा रहे उक्त फिल्म के प्रमोशनल प्रोग्राम में शामिल होने वाले हैं।