पंजाब में देश का पहला AI कैंसर स्क्रीनिंग यंत्र लॉन्च, लाखों मरीजों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 09:53 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की है। राज्य में अब देश का पहला AI (Artificial Intelligence) युक्त डिवाइस लॉन्च किया जा रहा है, जिसके ज़रिए छाती (स्तन) कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और आंखों की बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। आज चंडीगढ़ स्थित म्यूनिसिपल भवन में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह इस अत्याधुनिक तकनीक की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

रोजाना सैकड़ों मरीजों की जांच का लक्ष्य
जानकारी के अनुसार सरकार ने रोजाना 600 मरीजों की आंखों की जांच और 300 महिलाओं की स्तन व सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस पहल से न केवल शुरुआती स्तर पर कैंसर और आंखों की बीमारियों की पहचान आसान होगी, बल्कि हजारों लोगों की जान बचाने में भी मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News