पंजाब सरकार ने उठाया ऐतिहासिक कदम, लॉन्च हुआ देश का पहला कैंसर स्क्रीनिंग AI यंत्र

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 03:16 PM (IST)

चंडीगढ़: आज पंजाब में ए.आई. आधारित कैंसर और रिफ्रेक्टिव एरर स्क्रीनिंग सिस्टम लॉन्च किया गया। इसके साथ ही, पंजाब ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने यहां इसका औपचारिक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बोलते हुए, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मनुष्य प्रकृति की एक सुंदर रचना है और मनुष्य ने शरीर से जुड़ी कई तरह की लड़ाइयां लड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर एक भयानक बीमारी है।

इसलिए, लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है और अब ए.आई. के माध्यम से कैंसर और आंखों की जांच की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रतिदिन 600 आंखों की जांच और 300 छाती एवं सरवाइकल कैंसर स्क्रीनिंग का टीचा है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News