Punjab: सिकंदर सिंह मलूका पर अकाली दल कर सकता है बड़ी कार्रवाई, जानें क्यों
punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 04:25 PM (IST)
पंजाब डेस्क : लोकसभा चुनाव के दौरान अकाली दल के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका के खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर सकती है। गौरतलब है कि सिकंदर मलूका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ऐसी अफवाहें हैं कि शिरोमणि अकाली दल अब पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को पार्टी से निकाल सकता है। इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बठिंडा संसदीय क्षेत्र से पूर्व मंत्री मलूका की बहू परमपाल कौर मलूका बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं और मलूका पिछले कुछ दिनों से प्रचार से दूर हैं। पूर्व मंत्री मलूका ने अकाली दल और बीजेपी से दूरी बना ली थी।
अब सोशल मीडिया पर मलूका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मलूका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है। राजनीतिक हलकों का कहना है कि आदेश प्रताप सिंह कैरों ने सार्वजनिक रूप से पार्टी के खिलाफ कोई बयान जारी नहीं किया है, जबकि मलूका भाजपा के समर्थन में बोल रहे हैं। देखना होगा कि क्या शिरोमणि अकाली दल अब मलूका के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here