Breaking: पंजाब में MC Elections से पहले अकाली दल का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 05:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क: नगर निगम चुनाव होने से पहले अकाली दल ने बड़ा फैसला लिया है जिसका ऐलान कोर कमेटी के सदस्य दलजीत चीमा ने किया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल एम.सी. के चुनाव लड़ेगा।  बता दें कि 5 नगर निगम पर 43 कौंसिल में चुनाव होंगे। वहीं बता दें कि इससे पहले अकाली दल ने नवंबर में हुए उपचुनावों से किनारा कर लिया था। उन्होंने उपचुनाव में अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी सुखबीर बादल के साथ खड़ी है। 

akali dal

जानकारी के अनुसार अकाली दल ने आज कोर कमेटी की हंगामी बैठक बुलाई है जो दोपहर 3.30 बजे से जारी है। इस कोर कमेटी की बैठक में हरसिमरत बादल, बिक्रम मजीठिया, दलजीत चीमा व सीनियर लीडरशिप पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक श्री दरबार साहिब में सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर बुलाई गई है, हुए हमले को ध्यान में रखते हुए पर सारा मंथन किया जाना है। बता दें कि पिछले सप्ताह सुखबीर बादल सहित अन्य अकाली नेताओं को श्री अकाल तख्त साहिब ने धार्मिक सजा सुनाई है। गौरतलब है कि इससे पहले ही अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News