अकाली दल का विरोध प्रदर्शन आज, पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से करेगा मुलाकात
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 09:09 AM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसके तहत अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को एक मांग पत्र सौंपेगा। दरअसल, अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री मान से सिखों के मामलों में दखल न देने की अपील की है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री सिखों के धार्मिक मामलों में दखल देना बंद करें.. खालसा पंथ उनके इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा।' उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर अकाली दल खालसा पंथ की धार्मिक भावनाओं के प्रतिनिधि द्वारा राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगा। उनकी सरकार द्वारा खालसा पंथ के धार्मिक मामलों में की जा रही अवैध दखल अंदाजी का विरोध किया जाएगा।