पंजाब के लिए खतरे की घंटी, नई मुसीबत में फंसे किसान

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 07:37 PM (IST)

अबोहर : पंजाब में किसान एक नई समस्या का सामना करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बल्लूआना हलके के 2 दर्जन गांवों में सूखे की बढ़ती समस्या को लेकर किसानों की एक बैठक अबोहर-फाजिल्का नेशनल हाईवे पर नई अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के किसान भवन में हुई। किसान नेता जगजीत सिंह संधू ने बैठक में कहा कि प्रत्येक गांव में लगभग 1000 से 1500 एकड़ भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है, जिसके कारण किसान दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने को मजबूर हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि 2005 में बादल सरकार के समय मलोट के लंबी हलके में जलभराव की समस्या थी, जिस कारण उस क्षेत्र में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए बल्लुआना व अबोहर क्षेत्रों में जलभराव नालों का निर्माण भी करवाया गया था, लेकिन इनका निर्माण सही तरीके से न होने के कारण अब बल्लुआना व अबोहर क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है।

यदि इसकी कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो किसानों की जमीन बंजर हो जाएगी। इस संबंध में कुछ दिन पहले जिला  डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया, लेकिन उनकी मांग है कि जल निकासी के लिए नालों को 15 फीट तक बनाया जाए और उन्हें मजबूत किया जाए ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। यह समस्या फिल्टर प्रणाली से हल नहीं होने वाली है। किसान नेताओं ने कहा कि गांवों में बैठकें कर कमेटियां बनाई जाएंगी ताकि इस समस्या के समाधान के लिए आंदोलन चलाया जा सके।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News