आप भी कार में बैठ कर शराब पीने के शौकीन हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, कहीं फंस न जाएं आप

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 06:03 PM (IST)

मोहाली : बाजारों में सरेआम कारों व ठेलों पर शराब पीने वाले सावधान हो जाएं। जानकारी के अनुसार ठेलों व अपनी कारों में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इस संबंध में मोहाली के नए एस.एस.पी. दीपक पारीक ने हिदायतें जारी की हैं। उन्होंने कहा कि अब बाजारों में सरेआम शराब पीने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इसे लेकर कार्रवाई करते हुए मोहाली पुलिस ने गत दिन खरड़ के बाजार से 50 के करीब गाड़ीयों को राउंडअप किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को वारनिंग देकर छोड़ दिया। मोहाली पुलिस के इस फैसले की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। उनका कहना है कि बाजारों में अक्सर महिलाओं को शराब पीने वालों की वजह से सेफ महसूस नहीं होता था पर अब उन्हें इससे राहत मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash