Diwali पर मिठाई खरीदने से पहले Alert... कहीं आपके साथ तो नहीं हो रहा ये सब

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 07:40 PM (IST)

फिरोजपुर : त्योहारी सीजन में जहां लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर त्योह का मिठास बढ़ाते वहीं उनकी सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। दिवाली त्योहार पर दुकानदारों द्वारा मिठाइयां बनाने में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला फिरोजपुर से सामने आया है, जहां पर गांदी में मिठाई तैयार की जा रही है।

बता दें दिवाली के त्योहार पर मिठाईयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग जाती है, इसी बीच दुकानदारों द्वारा लोगों की सेहत का परवाह किए बगैर मिलावटी और गंदगी की जगह पर मिठाईयां बनाई जाती है। फिरोजपुर जिले में गुरुहरसहाय नगर में हलवाई द्वारा नियमों की उल्लंघन करते हुए गंदे माहौल में मिठाइयां बनाई जा रही हैं। इसकी सूचना मिलते ही जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो पाया कि मिठाइयां अनहाइजीनिक तरीके से तैयार की जा रही हैं और बनाने वाले वर्करों ने न तो साफ कपड़े पहने से और न ही उन्होंने सिर पर जालीदार टोपी पहनी थी।

यही नहीं मिठाइयां बनाने की जगह पर भी साफ नहीं थी, इसके अलावा जहां मिठाइयां तैयार की जा रही थी वहां मिट्टी के ढेर लगे हुए हुए थे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गुरुहरसराय नगर में टीम ने 5 दुकानों के सेंपल लिए थे जिनमें कुछ कमियां पाई गई हैं। दुकानदारों के खिलाफ जल्द ही बनती सख्त कार्रवाई की जाएगी।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News