500 का Note लेने से पहले पढ़ लें यह खबर, होश उड़ा देगा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 06:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में आए दिन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक हैरानीजनक मामला सामने आया है, जिसे जानकार हर किसी के होश उड़ गए। इस ने मामले की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार मार्केट में 500 का नकली नोट चल रहा है। अगर गलती से भी ये नकली नोट आपकी जेब में भी पहुंच गया तो बाद में आपके लिए बड़ी मुश्किल पैदा हो सकती है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर 500 के नोट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसके अनुसार मार्केट में 500 के नकली नोट घूम रहे हैं। ऐसे में यदि आपको खुद को ठगी का शिकार होने से बचाना है तो हम आपके लिए कुछ जरूरी जानकारी लेकर आए हैं।

नोट असली है या नकली ऐसे करें चैक

सबसे पहले तो आपके पास 500 का नोट असली है या नकली, इसे चैक करने के लिए कुछ जरूरी चीजें।

  • नोट पर लिखा गया ‘500’ नंबर ट्रांसपेरेंट होगा।
  • इसके अलावा, 500 करेंसी के साथ एक छिपी हुई तस्वीर भी होगी।
  • नोट पर देवनागरी और अंग्रेजी में मूल्य लिखा होगा।
  • बहुत ही छोटे अक्षरों में हिंदी में भारत और अंग्रेजी में INDIA लिखा होगा।
  • नोट के बीचों-बीच महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होगी।
  • 500 नंबर छोटे-छोटे अंकों में पैटर्न में छपा हुआ है।
  • नोट को तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाएगा।
  • नोट के पीछे बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष, नारे के साथ स्वच्छ भारत का लोगो, भाषा पैनल होगा।
  • नोट के पिछली ओर लाल किले का डिजाइन भी बनाया गया है।
  • नोट के डिजाइन में जियोमेट्रिक पैटर्न भी शामिल है।
  • जिनकी नजर में दिक्कत है उनके लिए नोट महात्मा गांधी की उभरी हुई तस्वीर बनाई गई है, साथ ही अशोक स्तंभ का प्रतीक बना हुआ है।
  • दाईं ओर 500 रुपये के साथ छोटा सा गोलाकार प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।
  • इसके अलावा बाईं और दाईं और 5 कोणीय ब्लीड लाइनें बनी हुई हैं।

ऐसे करें बचाव

बचाव के लिए अगर हो सके तो ज्यादातर लेन-देन बैंक द्वारा या ऑनलाइन ही करें। नोटों की पहचान के लिए UV लाइट स्कैनर का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करके आपने आप को किसी परेशानी से पड़ने से बचा सकते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News