Alert! क्या आपके पास भी आया है कोरोना की वैक्सीन डोज संबंधी Call
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 08:45 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): साइबर ठग्गी का अब एक नया तरीका ठगो द्वारा निकाल लिया गया है। अब ठगों द्वारा आपको कॉल करके वैक्सीन की डोज संबंधी ओ.टी.पी. लेकर खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए कार्पोरेटर गणेश महाजन, तुषाद गुप्ता व डा.विजय जसवाल ने बताया कि अगर आपको कोई भी कॉल आती है और वह कहते हैं कि आपको दोनों वैक्सीन की डोज लग चुकी है और आप बूस्टर डोज लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं और बाद में ओ.टी.पी. मांगों तो आप सतर्क रहें क्योंकि यह कोई सरकारी या विभाग की ओर से कॉल नहीं होती बल्कि आपसे ओ.टी.पी. मांग कर आपसे ठग्गी होने जा रही होती है।
उन्होंने कहा कि जिले में अकसर देखने को मिल रहा है कि रोजाना कोई न कोई ऑनलाइड ठग्गी का शिकार होता जा रहा है। आजकल ओ.टी.पी. के बिना भी ऐसे एप बन चुके हैं कि लोग न चाहते हुए भी उसमें फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि फोन पर किसी को भी खाते संबंधी जानकारी न दें क्योंकि बैंक कभी भी फोन पर खातों की जानकारी नहीं मांगता है। किसी को भी डेबिट/क्रैडिट का पिन या ओ.टी.पी न बताएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here