Bathinda एयरफोर्स स्टेशन के पास 2 धमाके, Red Alert जारी

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 10:10 AM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : पंजाब में आज सुबह शनिवार कई जगहों पर धमाके होने की सूचना मिल रही हैं। वहीं शनिवार सुबह बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन के पास जोरदार धमाका होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही सेना ने तत्परता दिखाते हुए सभी गेट बंद कर दिए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। प्रतिदर्शियों अनुसार 2 धमाके सुने गए उसके बाद सायरन की आवाज भी सुनी गई।

सेना और प्रशासन सतर्क

धमाके के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर (DC) की ओर से पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी कारण के घरों से बाहर न निकलें और आत्म-सुरक्षा के उपाय अपनाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली आपूर्ति जारी रहेगी, लेकिन सुरक्षा के अन्य सभी उपाय सख्ती से लागू होंगे।

वीरवार रात भी हुए थे धमाके

इस घटना से पहले वीरवार की रात को भी बठिंडा में चार से अधिक धमाके सुनाई दिए थे। गांव तुंगवाली में एक घर की खिड़कियों और दरवाजों को नुकसान पहुंचा। गांव बीड़ तालाब, बुर्ज महमा और अन्य ग्रामीण इलाकों के खेतों में बमनुमा चीजों के टुकड़े देखे गए, जिन्हें बाद में सेना के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि वीरवार रात करीब 10:45 बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। कई लोगों ने आसमान में चमक और फिर धमाके का अनुभव किया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, लेकिन वे सेना और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

जांच जारी, आतंकी एंगल से भी हो रही पड़ताल

प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां किसी आतंकी साजिश से इनकार नहीं कर रही हैं। NIA और अन्य खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और सबूत जुटाने का काम जारी है। बठिंडा की स्थिति फिलहाल संवेदनशील बनी हुई है। सेना और प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर अपडेट जारी किए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News