Punjab के इस जिले में Alert, भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:28 PM (IST)

पठानकोट : जिले में अलर्ट जारी कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। त्योहारी सीजन शुरू होते ही बॉर्डर एरिया में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। पठानकोट काफी संवेदनशील इलाका है, इसलिए बॉर्डर ऐरिया में सुरक्षा को देखते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

वहीं आपको बता दें कि, पठानकोट जिले का बॉर्डर जम्मू कश्मीर और हिमाचल के साथ लगता है। इसी कारण त्योहारों की सीजन में जिले में सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट पर रहती है। आज पठानकोट में भारत-पाक के साथ लगते बमियाल सेक्टर में अलग-अलग गांवों सुरक्षा बढ़ाते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यही नहीं जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर त्योहारी सीजन के मद्देनजर बॉर्डर ऐरिया में सुरक्षा बढ़ाते हुए फ्लैग मार्ज निकाला जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News