पंजाब में घने कोहरे को लेकर इन जिलों में Alert जारी
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 07:10 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में पिछले कुछ दिनों से ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार कोहरे के कारण सुबह-सुबह जीरो विजिबिलिटी के कारण वाहनों की टक्कर सहित कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। सुबह और देर रात के समय हाईवे पर एक मीटर आगे तक कोई दूसरा वाहन नजर नहीं आता। इसके साथ ही विभाग ने आज पंजाब में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में सुबह से ही कोहरे का असर देखने को मिल रहा है।
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, पटियाला और मालेरकोटला में धुंध का अलर्ट जारी किया है, जिसका असर दिखना शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद पंजाब-चंडीगढ़ के तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रविवार को पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में शाम को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब-चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here